पानी के टांके में डूबने से एक महिला की मौत

0
52

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में मंगलवार को पानी के टांके में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह चरते समय टांके में गिरी बकरी को निकालने गई थी। जिस पर पैर फिसलने से टांके में गिरने से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बस्सी सीएचसी में रखवाया।

थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पानी के टांके में डूबने से बस्सी के मंगल पटेल की ढाणी निवासी जानकी केसर देवी (50) मौत हो गई। जो मंगलवार सुबह रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए घर से निकली थी। मंगलवार की दोपहर के समय बिलवा खुर्द के जंगलों में जानकी बकरियां चरा रही थी। इस दौरान तारबंदी से निकलकर एक बकरी टांके में पानी पीने के दौरान गिर गई।

पानी में बकरी को देखकर जानकी बचाने के लिए पहुंची। बकरी को निकालने के प्रयास के दौरान पैर फिसलने से जानकी पानी में गिर गई। काफी देर तक मां के घर नहीं लौटने पर उसके परिजन ढूंढने निकले। बिलवा खुर्द के जंगलों में पहुंचने पर बकरियां चराती दिखाई दी, लेकिन जानकी नहीं दिखी।

पानी के टांके के पास उसके जूते और लड़की रखी थी और पास ही पैर फिसलने का निशान भी बना हुआ था। पानी के टांके में जानकी के गिरने की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से पानी से महिला का शव बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here