जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत शिवदासपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा-स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर बीना सांसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित महिला के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 68 ग्राम एवं गांजा 984 ग्राम बरामद किया है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने शिवदासपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा-स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर बीना सांसी (21) निवासी दत्तवास जिला टोंक हाल शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित महिला बीना सांसी मादक पदार्थ स्मैक व गांजा अपने भाई कैलाश चन्द सांसी निवासी करेडा बुजुर्ग तहसील निवाई दत्तवास जिला टोंक से स्मैक 4 हजार रुपये प्रतिग्राम एवं गांजा 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से आई है और जयपुर शहर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचती है। पुलिस आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक के सम्बन्ध में पूछताछ करने मेें जुटी है।