जेल में बंद अपने पति को चरस और मोबाइल पहुंचाने की कोशिश करने वाली महिला गिरफ्तार

0
135

जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल में बंद अपने पति को चरस और मोबाइल पहुंचाने की कोशिश करने वाली एक महिला को पकडा है और साथ ही उसके पास से 76.71 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस और मोबाइल भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर जेल में बंद अपने पति रफीक उर्फ बकरी को चरस और मोबाइल पहुंचाने की कोशिश करने वाली 35 वर्षीय हिना निवासी भट्टा बस्ती को गिरफ्तार कर उसके पास से 76.71 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस और मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित महिला की ओर से इलाज के लिए जेल से बाहर आए अपने पति को जेल में नशे का व्यापार करने के लिए अवैध मादक पदार्थ चरस और जेल से लोगों को डराने-धमकाने के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध करवाती है। पुलिस टीम की ओर से महिला से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

गौरतलब है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वनस्थली चौराहा शिव मंदिर के पास एक महिला बैठी है। जो संदिग्ध दिख रही है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए महिला को पकडा और उसके पास से चरस और मोबाइल जब्त की गई।

पूछताछ में सामने आया कि उसका पति रफीक जो जयपुर जेल में हत्या और लूट मामले में आजीवन कारावास से दंडित है। जो इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लाया गया। उससे मिलने सिद्धार्थ होटल जालूपुरा आने वाला है और उसे नशे के लिए चरस और मोबाइल फोन जेल से बात करने के लिए देने की फिराक में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here