जयपुर। राजधानी जयपुर 17 सितम्बर को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) अपने 61वें स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के तहत विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान आयोजित करने जा रही है। इस दिन भारत सहित 75 देशों में 7500 से अधिक रक्तदान शिविर एक साथ आयोजित होंगे।
17 सितम्बर को देशभर में 4000 रक्त बैंक, 5000 डॉक्टर्स, 25000 लैब टेक्नीशियन और एक लाख वॉलंटियर्स मिलकर काम करेंगे। अनुमान है कि एक ही दिन में 3 लाख यूनिट रक्त एकत्र होगा। इस पैमाने पर रक्तदान अभियान पहले कभी नहीं हुआ और इससे भारत विश्व में एक नई पहचान बना सकता है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पोस्टर का विमोचन किया।




















