जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर महिलाओं को टारगेट कर गलत टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपित ने कई फेक आईडी बना रखी हैं। जिस पर महिलाओं की फोटो लगाकर उन पर गलत टिप्पणी करता था। आरोपित के खिलाफ जयपुर की एक महिला ने मामला दर्ज करवाया था । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कालवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर महिलाओं को टारगेट कर गलत टिप्पणी करने वाले प्रहलाद सिंह उर्फ भानु प्रताप सिंह शेखावत (25) निवासी सालासर जिला चूरू गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने कई फेक सोशल मीडिया अकाउंट बना रखे हैं। सोशल मीडिया पर उसे किसी की भी टिप्पणी पर एतराज होता था। तब वह उस पर गलत टिप्पणी करना शुरू कर देता था। आरोपी के पास से कई दस्तावेज मिले है। जिनकी जांच की जा रही है।
एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया कि 14 फरवरी 2025 को एक महिला ने मामला दर्ज करवाया था कि भानु प्रताप सिंह शेखावत के नाम से फेसबुक आईडी का लड़का उसकी फोटो एडिट कर गलत कमेंट कर रहा है। वहीं रवि रामपुरिया और भानू प्रताप की हथियार सहित फोटो वायरल करके उसे धमकी दिलवा रहा है। आरोपित भानु प्रताप और रवि रामपुरिया उसे परेशान कर रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपित की लोकेशन निकाली जिस के बाद चूरू के सालासर से गिरफ्तार किया।