एयरपोर्ट पर देशी कट्टा लेकर पहुंचा युवक

0
300

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर देसी कट्टा लेकर पहुंचे एक यात्री को सीआईएसएफ की टीम ने जांच के दौरान पकड़ा है। पूछताछ में यात्री अवैध हथियार को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाया तो सीआईएसएफ की टीम ने यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार अल सुबह चार बजे करौली के रहने वाले वकील संतोष कुमार इंडिगो की फ्लाइट से बाहर जा रहे था। बैगेज चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम को संतोष के बैग से देसी कट्टा बरामद कर लिया। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इसमें संतोष देसी कट्टे को लेकर सीआईएसएफ की टीम को कोई सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने संतोष को एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जहां संतोष के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि इससे पहले जहां शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here