ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

0
140

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान मिले है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सीतापुरा पुलिया के नीचे रेलवे ट्रैक पर हादसा हुआ। जहां पुलिया के नीचे रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश पड़े देखकर लोगों में सनसनी फैल गई।

मौके पर लगी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है। पुलिस मृतक के पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here