जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक के सिर में गहरी चोट के साथ ही शरीर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 साल है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। सिर में गंभीर चोट लगने से फट कर खून निकलने लगा। दोनों कान कट गए। बायां पैर टूटने के साथ ही शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है।