जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से मृतक के शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।
सड़क दुर्घटना थाना (पश्चिम) एएसआई रघुनंदन ने बताया कि हादसा रविवार देर रात को वीकेआई रोड नंबर चौदह पर हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया। वहीं पुलिस ने मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला है। जो इस दुर्घटना में पूरी तरह से टूट गया।
इस मोबाइल को रिपेयर कराने के बाद मृतक की पहचान हो सकेगी। साथ ही मोबाइल में लगी सिम भी टूट गई। जिससे मोबाइल कम्पनी से दूसरी सिम निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा वहीं कुछ कागज मिले हैं जो बिहार के हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि मृतक रोड नम्बर चौदह पर से रोड पार कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक की चपेट में आ गया।




















