जयपुर। मादक पदार्थ बेचने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत चौमूं थाना पुलिस ने 16.80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम एवं बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने चौमू क्षेत्र, रेलवे स्टेशन रोड, खादी बाग रोड, भोजलावा रोड, जैतपुरा और उदयपुरिया मोड़ के आसपास संदिग्धों पर निगरानी रखी।
इसी के चलते पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौमू पुलिस ने राधा स्वामी बाग चोमू के पास पीयूष कॉलेज के पीछे युवक राहुल सिंह राजपूत निवासी को चौमू को गिरफ्तार कर उसके पास से 16.80 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार
सांगानेर थाना इलाके में एक रिश्तेदार ने रिश्तों को तार-तार करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म किया और घटना का वीड़ियों बना लिया। जिसके बाद आरोपी रिश्तेदार आए दिन उसे ब्लेंकमेंल कर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म करने लगा। धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो परिजनों ने लोकलाज के भय चुपी सांधी ओर पीड़िता की संगाई करवा दी।
आरोपी रिश्तेदार ने पीड़िता के ससुराल जाकर उन्हे अश्लील वीड़ियों क्लिपिंग दिखाते हुए संगाई तुड़वा दी। जिसके बाद परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होने नाबालिग को थाने ले जाकर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया की थाना इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने मामला दर्ज कराया है कि रिश्तेदार होने के कारण आरोपी से बातचीत और मिलना जुलना था। वर्ष 2024 में आरोपी नाबालिग को अपने कमरे में ले गया और डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो बनाया और अश्लील क्लिपिंग से उसे ब्लैकमेल करने लग गया। कुछ ही महीनों बाद पीड़िता बालिग हो गई, तो परिजनों ने उसकी संगाई कर दी।
लेकिन आरोपी रिश्तेदार पीड़िता के ससुराल पहुंच गया और वीडियों के आधार पर उसकी संगाई तुड़वा दी। जिसके बाद आरोपी रिश्तेदार उसे धमकी देने लगा। परिजनों के रिश्तेदार की करतूत पता चलने के बाद उन्होने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद आरोपी रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया।




















