जयपुर। कानोता थाना इलाके में शनिवार की देर रात को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजन उसे नींद से जगाने पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई मातादीन ने बताया कि कानोता के नायला रोड निवासी राहुल जाटोलिया (19) पुत्र मोहन लाल ने ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जो अपने ननिहाल में रहकर कॉम्पिटिशन परीक्षा की तैयारी के साथ ही ई-मित्र की दुकान पर काम करता था। शनिवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
रविवार सुबह कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजन उसे नींद से जगाने पहुंचे। कमरे में राहुल फंदे से लटका मिला। परिजनों ने फंदे से नीचे उतारकर तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के पीछा कारणों का पता लगाया जा रहा है।