पीट-पीट कर युवक की निर्मम हत्या !

0
92

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में कार सवार हमलावरों ने पहले बाइक को टक्कर मारी। जहां जान बचाने के लिए सवार गेहूं के खेत में भागा तो उसका पीछा किया। वहां उसकी पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। परिवार ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि घटना मुकुंदपुरा स्थित बासड़ी रोड का है। मृतक की पहचान गोवर्धन चौधरी (30) निवासी बिंदायका (जयपुर) के रूप में हुई है। गोवर्धन चौधरी के पीछे कार सवार कुछ लोग पड़े थे। उन्होंने पहले उसकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद कार से कुछ लोग बाहर निकले और गोवर्धन के पीछे भागे। बदमाशों की गाड़ी भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई।

कार से दो महिलाएं और तीन लोग निकले। उन्होंने गोवर्धन का पीछा किया। गेहूं के खेत में उन्होंने गोवर्धन पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी और भाग गए। घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गोवर्धन के परिवार ने भांकरोटा थाने में मामला दर्ज कर रिश्तेदारों पर आरोप लगाया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया। हर एंगल पर जांच की जा रही है। कुछ टीमें नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here