जयपुर। कानोता थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था। जानकारी के अनुसार ट्रेन की टक्कर से शरीर पर रगड़ के भी निशान मिले। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि कानोता रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। लहूलुहान हालत में सिर से अलग धड़ पड़ी लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ लगने पर स्टेशन मास्टर ने पुलिस को लाश पड़े होने की सूचना दी। जीआरपी ने सूचना पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। मृतक की पहचान के प्रयास करने पर भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 22 साल की है। जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। ट्रेन से टकराने से धड़ से सिर अलग हो गया। बायां हाथ कंधे से कटा हुआ है। पूरे शरीर पर जगह-जगह रगड़ के निशान है। कलाई पर अंग्रेजी में डीपीएमबी लिखा है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।