दो साल से ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रही एक युवती गिरफ्तार

0
56
A young woman who was absconding for two years in a blackmailing case was arrested.
A young woman who was absconding for two years in a blackmailing case was arrested.

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले दो साल से ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रही एक युवती को गिरफ्तार किया है। वह थी। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम दोस्त का धोखे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 14 लाख रुपए ऐंठे थे। वीडियो वायरल की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। ब्लैकमेलिंग मामले में उसके बॉयफ्रेंड व बहन को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले दो साल से ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रही आरोपित शीतल भारती (23) निवासी आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) हाल बैतूल (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में उसके बॉयफ्रेंड अनिमेश चौक से (27) निवासी मिसरोल भोपाल (मध्य प्रदेश) और अनामिका उर्फ नेहा (25) निवासी आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) को पूर्व में कर गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है।

थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि दिसम्बर-2021 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी चैटिंग दिनेश से हुई थी। चैटिंग के दौरान उसने खुद का नाम अनामिका बताया था। काफी समय बाद उसका नाम अनामिका नहीं होकर शीतल होने का पता चला। दोस्ती होने पर दोनों की मोबाइल कॉल पर बातचीत के साथ मिलना-जुलना हो गया। जिसके बाद आरोपित शीतल ने इंस्टाग्राम दोस्त से रुपए ऐंठने की योजना बनाई। घर बुलाकर खाना खिलाने के साथ ही विश्वास में लिया। बातों में उलझाकर 1.53 लाख रुपए अपने और अपनी बहन के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।

जनवरी-2022 में मिलने पर धोखे से इंस्टाग्राम फ्रेंड का अश्लील वीडियो बना लिया। उसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जयपुर आने पर वह अपनी बहन अनामिका उर्फ नेहा और उसकी सहेली के साथ आती थी। अगस्त-2023 तक ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद अलग-अलग समय पर 4.50 लाख रुपए कैश ऐंठ लिए।

आरोपी शीतल और उसके बॉयफ्रेंड अनिमेश ने ब्लैकमेल कर तीन महंगे मोबाइल ऐंठे। लालच बढ़ने पर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए देने पर पीछा छोड़ने की धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जांच करते हुए आरोपित बॉयफ्रेंड अनिमेश और उसकी बहन अनामिका को धर-दबोचा। जिसके बाद से ब्लैकमेलर शीतल पुलिस से बचने के लिए अपने छिपने के ठिकाने बदलकर फरार चल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here