मजाक-मजाक में इंस्टाग्राम पर सुसाइड की झूठी पोस्ट अपलोड करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

0
258

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर सुसाइड की झूठी पोस्ट अपलोड करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। इंस्टाग्राम पर सुसाइड की स्टोरी देखने के बाद पुलिस ने एटीएस जयपुर के माध्यम से लोकेशन निकाल कर युवक को दबोच लिया।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने की स्टोरी लगाई । जिसके बाद पुलिस ने एटीएस जयपुर की सहायता से मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवाई। जो हस्तेडा गोविंदगढ़ जिला जयपुर की बताई गई। जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तकनीकी सहायता के आधार राकेश सब्बल (20) निवासी हस्तेडा,गोविंदगढ़ को डिटेन कर हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राकेश सब्बल ने मजाक में आत्महत्या करने की स्टोरी बनाई और इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लगा ली। पुलिन ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार राकेश सब्बल को समझाने का प्रयास किया तो वो आवेश में आ गया। आरोपी ने कहा कि मेरा मोबाइल , मै कुछ भी करु, इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here