जयपुर। बस्सी थाना इलाके में स्थित बांसखोह स्टेशन के पास हाईवे पर बुधवार को एक वृद्ध का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला। शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
पुलिस के बताए अनुसार बांसखोह के पास हाईवे पर बने डिवाइडर के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला था।। जिसे एम्बुलेंस से सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी के आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।