जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में आपसी कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने साथी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार देव विहार विस्तार निवासी राजू सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि बच्चू सिंह उत्कर्ष स्कूल के सामने चौधरी फार्म हाउस पर रहता है। पिछले दो-तीन दिन से मुकेश फार्म हाउस पर उसके साथ रहने आया था। 13 नवम्बर को दोपहर में मुकेश और बच्चू सिंह में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद मुकेश ने बच्चू सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने बच्चू सिंह के सिर और पैर पर वार कर घायल कर दिया। घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। जांच अधिकारी एसआई सुखराम ने बताया कि हमले में घायल युवक के एसएमएस में बयान दर्ज कर लिए गए है। मामले की छानबीन की जा रही है। हमलावर को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। फिलहाल हमले के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है।