जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने ट्रेडिंग और आईपीओ के नाम पर एक युवक से 10.66 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार जादौन नगर दुर्गापुरा निवासी पवन कुमार काला ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास सोशल मीडिया ऐप पर ट्रेंडिंग और आईपीओ में निवेश करने पर मोटा मुनाफे की बात कहीं गई और उसे एक लिंक भेजा गया। इस पर उसने लिंक पर क्लिक कर दोनों में निवेश करना शुरू कर दिया।
शुरू में तो आरोपियों ने उसे मूल और मुनाफे की राशि वापस लौटाई। इस प्रकार आरोपियों ने उसका विश्वास जीतकर लगातार निवेश करवाना शुरू कर दिया। जब उसने थोडा-थोडा कर करीब 10.66 लाख रुपए का निवेश कर दिया तो आरोपी मूल और मुनाफे की राशि देने में आनाकानी करने लगे। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार से मारपीट कर लूट ले गए बैग
हरमाड़ा थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने दुकानदार पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया और फिर रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार गणेश नगर बोयतावाला निवासी महेंद्र सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह दुकान चलाता है। वह दुकान बंद कर घर जा रहा था इसी दौरान बेनाड रोड पर कुछ बदमाशों ने उसे रोका और उस पर लाठी व सरियों से हमला कर दिया। मारपीट कर बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए। बैग में 1.35 लाख रुपए, दुकान की चाबी व अन्य सामान रखा था। घटना 23 जून की रात करीब दस बजे की है।