किन्नर बनकर पर्यटकों को लूटने वाला युवक गिरफ्तार

0
57
A youth who robbed tourists by posing as a transgender has been arrested
A youth who robbed tourists by posing as a transgender has been arrested

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किन्नर बनकर पर्यटकों को लूटने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित शराब के पैसों के लिए पर्यटकों से लड़ने के लिए होटल तक पहुंच गया।पुलिस जानकारी में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित कुछ दिन पहले एक डॉक्टर और होटल स्टाफ को भी मारपीट कर लूट चुका है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किन्नर बनकर पर्यटकों को लूटने वाले शहदाब अली उर्फ कमना उर्फ आशु (24) निवासी शेखों का मोहल्ला पुरानी टोंक जिला टोंक हाल आरएसी गेट के पास नागतलाई आमेर को गिरफ्तार किया। आरोपित रात को किन्नरों का वेश धारण कर लूटपाट की वारदात करता है। जो वास्तव में पुरुष है। जो फर्जी किन्नर बन कर लोगों के साथ मारपीट कर रुपए छीन लेता है।

एसआई श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त को मुंबई से जयपुर घूमने आए एक पर्यटक के साथ लूट की वारदात हुई थी। इसकी शिकायत पीड़ित स्वप्निल पोटले की ओर से सिंधी कैम्प थाने में दी गई कि वह मुम्बई से जयपुर घूमने आए हैं। होटल चन्द्रगुप्त में ठहरे हुए हैं।

रात के समय होटल से बाहर निकले तो सामने से एक किन्नर हमारे पास आया और पैसे मांगने लगा। जिस पर खुशी से उसको 150 रुपए दिए। जिस पर आरोपित ने कहा कि उसे शराब पीनी है और ज्यादा पैसे दो। नहीं तो वह उन्हे जान से मार देगी। रुपए देने से मना किया तो वह अपने कपड़े उतारकर दी गालियां देने लग गया।

बैग में से कुछ लोहे की चाबी जैसा निकाल कर डराने लगा। किन्नर को हिंसक होता देखकर साथियों के साथ होटल में घुस गए। आरोपित होटल वाले के साथ भी गाली गलोच कर झगड़ा करने लगा। होटल के अन्दर भी घुस कर पर्यटकों से मारपीट करने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को धर—दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here