आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर सुनी कार्यकर्ताओं के मन की बात

0
75

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में संगठन के नवनिर्माण और आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर अब कार्यकर्ताओं को केंद्र में रखकर नई कार्ययोजना शुरू की है। इसी कड़ी में मंगलवार से राजधानी जयपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस पहल के तहत पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद कर उनके विचार और सुझाव जान रहा है ताकि संगठन की नई दिशा और सशक्त संरचना तय की जा सके।

प्रदेश सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी मन की बात सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “लंबे समय से कार्यकर्ताओं की यह मांग थी कि उन्हें सीधे केंद्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिले। इसी उद्देश्य से यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो मंगलवार से गुरुवार तक चलेगा।”

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शास्त्री, जुगल किशोर शर्मा, अभिषेक जैन बिट्टू, आशुतोष रांका, सुशील अग्रवाल, अमित दाधीच, कैलाश शर्मा (गंगापुर सिटी), हरविंद्र सिंह (सूरतगढ़), एडवोकेट अमित शर्मा लियो, संगीता गौर सहित अनेक कार्यकर्ताओं और पूर्व पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन के नवनिर्माण व मजबूती के लिए अपने सुझाव दिए।

सहप्रभारी भारद्वाज ने यह भी बताया कि पार्टी में कई ऐसे नेता और कार्यकर्ता जो पूर्व में भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों से जुड़े रहे हैं, अब आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं। अगले 10 से 15 दिनों में इस प्रभाव देखने को भी मिल जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस भी कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठन निर्माण को लेकर उनकी राय लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here