आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी

0
326

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर राजस्थान में सक्रियता बढ़ा दी है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के साथ बैठक कर राजस्थान में संगठन विस्तार के लिए चर्चा की थी। उसके बाद से राजस्थान में जिलेवार बैठकों का दौर शुरू कर दिया हैं। जयपुर में नवीन पालीवाल ने जयपुर जिला इकाई के साथ बैठक की और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि राजस्थान की जनता को मजबूत विपक्ष देने के लिए आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध हैं। आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी और जनता को मजबूत विकल्प देगी। इधर जयपुर लोकसभा अध्यक्ष अर्चित गोयल ने बताया की भाजपा सरकार से जनता का छह महीने में मोह भंग हुआ। जनता अब बदलाव चाहती है। जयपुर नगर चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से उतरेगी। जल्द सभी विधानसभाओं की बैठक कर आगामी निगम चुनाव की तैयारी शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here