कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकर भर्ती प पेपर लीक प्रकरण में फरार वांछित आरोपी दस्तयाब

0
349
Absconding accused wanted in Junior Accountant and Revenue Accountant recruitment paper leak case
Absconding accused wanted in Junior Accountant and Revenue Accountant recruitment paper leak case

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकर भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 के पेपर लीक प्रकरण में फरार वांछित आरोपी को दस्तयाब किया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी नेे बताया कि एसओजी द्वारा वर्ष 2015 में कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा-2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रकरण दर्ज किया था।

इस मामले में वांछित आरोपी बनवारीलाल निवासी बाप जिला फलोदी राजस्थान को जिला विशेष टीम फलोदी एवं पुलिस थाना जाँँबा जिला फलोदी के सहयोग से डिटेन किया जाकर अनुसंधान के लिए एसओजी जयपुर लाया जा रहा है। आरोपी बनवारीलाल द्वारा कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा-2013 का पेपर ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के दौरान प्राप्त करना पाया गया है। एसओजी द्वारा इससे पूर्व अब तक उक्त प्रकरण में 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here