जयपुर। एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम द्वारा शुक्रवार को 1 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पटवारी विरासत से इंतकाल खुलवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता के नाम ग्राम लसाडिया में खसरा नम्बर 291, 414 एवं 535 कुल 6 बीघा भूमि का पिताजी की मृत्यु के उपरान्त परिवादी के परिजनों के नाम विरासत से इंतकाल खुलवाने के लिए पटवारी बबलू धोबी से 22 अप्रैल को को तहसील कार्यालय में मिला तो पटवारी ने दस्तावेज ऑनलाइन करवाने एवं आगे की कार्यवाही करने की एवज में 2000 रुपए रिश्वत राशि की मांगी।
जिस पर दौरान रिश्वत राशि मांग सत्यापन 22 अप्रैल को करवाया। सत्यापन के दौरान भी 500 रुपए की रिश्वत राशि मांग कर ग्रहण करना पाया गया। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही कर आरोपित पटवारी बबलू धोबी द्वारा 1500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।




















