एसीबी ने सहायक लेखाधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

0
72
ACB caught Assistant Accountant taking bribe
ACB caught Assistant Accountant taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यूनिट उदयपुर ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास गोगुंदा की सहायक लेखाधिकारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यूनिट उदयपुर को शिकायत मिली कि परिवादिया एव सहपरिवादिया महिला एवं बाल विकास विभाग तहसील गोगुन्दा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है एवं उन्हे माह अक्टूबर 2024 से अब तक उनका वेतन या मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है।

उनके द्वारा इस सम्बन्ध में निरन्तर कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी वृत्त गोगुन्दा की सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह से सम्पर्क किया जा रहा है। परन्तु सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह द्वारा कोई न कोई कारण बताकर वेतन या मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। विगत तीन चार दिनो से सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह द्वारा परिवादिया एवं सहपरिवादिया से अलग-अलग 4500 रुपए (कुल 9000 ) की रिश्वत की देने का दबाव दिया जा रहा है एवं इस सम्बन्ध में कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, वृत्त गोगुन्दा पर बुलाया जा रहा है।

परिवादिया द्वारा दी गई सूचना का एसीबी ने सत्यापन करवाया गया तो आरोपिया नूतन शाह द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई तथा सत्यापन के दौरान सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह द्वारा परिवादिया एवं सहपरिवादिया से अलग-अलग 2000 रुपए (कुल 4000 ) रिश्वत के रूप में प्राप्त किए गए।

इस पर शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर अनंत कुमार के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाही करते सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह को स्वयं के कार्यालय में 5000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here