परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर एसीबी का बड़ा शिकंजा: जयपुर सहित छह जिलों में 11 ठिकानों पर आकस्मिक छापे

0
177
ACB raided eight locations of the Municipal Executive Officer
ACB raided eight locations of the Municipal Executive Officer

जयपुर। परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर, ब्यावर, नसीराबाद, विजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़ और अजमेर में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व निजी दलालों के ग्यारह ठिकानों पर एक साथ आकस्मिक जांच (रेड) की। कार्रवाई में अवैध वसूली से जुड़े अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

एसीबी पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को गोपनीय सूचना मिली थी कि परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी निजी दलालों से मिलीभगत कर विभिन्न राजमार्गों से गुजरने वाले वाहनों से प्रति वाहन 600 से 1000 रुपये तक अवैध वसूली कर रहे हैं। जांच में सामने आया कि ओवरलोड और कमियां पाए जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई न करने के बदले यह राशि ली जा रही थी।

सूचना के सत्यापन के बाद एसीबी जयपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में 12 टीमों का गठन कर छापेमारी की गई। जांच के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन से डिजिटल डेटा, सीसीटीवी डीवीआर और डायरी बरामद की गईं। होटल-ढाबों और निजी ठिकानों के माध्यम से अवैध वसूली किए जाने के प्रमाण भी मिले हैं।

एसीबी के अनुसार मोबाइल मैसेजिंग, डिजिटल पेमेंट और कॉल सेंटर जैसी व्यवस्था के जरिए वाहन चालकों से एंट्री दिलाने के बाद संबंधित आरटीओ टीम को वाहन नंबर भेजे जाते थे। जिससे रिश्वत का लेन-देन आसानी से हो सके।

इस कार्रवाई में परिवहन निरीक्षक,उनके निजी सहायक,दलाल और ढाबा संचालकों सहित कुल 13 लोगों को अग्रिम कार्रवाई के लिए डिटेन किया गया है। जांच के दौरान 1.16 लाख रुपये नकद, 19 मोबाइल फोन, 4 सीसीटीवी डीवीआर और 12 संदिग्ध डायरियां जब्त की गईं । जिनमें लाखों रुपये के लेन-देन का हिसाब दर्ज है।

एसीबी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच जारी है। मामले में भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और सरकारी कार्य में अनियमितता से जुड़े पहलुओं की गहन जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधि अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here