नकल कर सुपरवाईजर बनी आरोपित महिला गिरफ्तार

0
170
Accused woman arrested for cheating and becoming supervisor
Accused woman arrested for cheating and becoming supervisor

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर सुपरवाईजर बनी आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया है।

तिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम ने सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर सुपरवाईजर बनी आरोपित महिला मंजू कुमारी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर हाल सुपरवाईजर महिला अधिकारिता बज्जू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है। आरोपित मंजू कुमारी ने सुपरवाईजर महिला अधिकारिता भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग के माध्यम से ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से प्रश्न पत्र हल किया गया है और इस भर्ती परीक्षा में अन्य आरोपितों के समान ही प्रश्न हल किये गये है।

जिससे उक्त आरोपित महिला का परीक्षा में चयन हुआ। इस प्रकार सार्वजनिक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किया है। जिससे सुपरवाईजर महिला अधिकारिता भर्ती 2018 के लिखित परीक्षा के पेपर नकल में संलिप्तता पाई गई है। आरोपित को पेश न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। आरोपित महिला मंजू कुमारी से उक्त भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने वाले गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसओजी द्वारा अब तक उक्त प्रकरण में 08 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here