एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई :25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

0
152

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने लूट एवं मारपीट के मामले में झुंझुनू जिले के थाना पिलानी में दो साल से वांछित आरोपी को पकड़ा है। आरोपी अमन सिंह जाट (27) पिलानी के दुदी गांव का रहने वाला है। आरोपी जयपुर के मानसरोवर इलाके में छुपकर फरारी काट रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर झुंझुनू एसपी की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को पता चला कि झुन्झुनू के थाना पिलानी में वर्ष 2023 के मारपीट व लूट के प्रकरण का 25 हजार का ईनामी अमन जाट जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके फरारी काट रहा है।

इस पर टीम द्वारा सूचना को विकसित कर लगातार आरोपी का पीछा करती रही। काफी मशक्कत के उपरान्त आरोपी अमन को जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके से डिटेन कर थाना पिलानी पुलिस की टीम को सुपुर्द किया।

आरोपी के विरुद्ध मारपीट, जमीनी विवाद, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के जयपुर झुंझुनू चूरू एवं हरियाणा के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित था।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल कमल सिंह व झुंझुनू आग एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल शशिकांत की महत्वपूर्ण व विशेष भूमिका एवं हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमल सिंह, मोहन लाल, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, चालक सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा है।

कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह का कुशल नेतृत्व रहा है। इसके अलावा पुलिस थाना पिलानी व एजीटीएफ झुन्झुनू की टीम से एसएचओ रणजीत सेवदा सहित हैड कांस्टेबल शशिकान्त, संदीप गांधी, कांस्टेबल पंकज, सुरेश, हरीश, अमित, योगेन्द्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here