पुलिस मुख्यालय एजीटीएफ की कार्रवाईःपांच हजार के इनामी को जयपुर से पकड़ा

0
190
Action of Police Headquarters STF, a reward of Rs 5,000 was caught from Jaipur.
Action of Police Headquarters STF, a reward of Rs 5,000 was caught from Jaipur.

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में वांछित पांच हजार के इनामी आरोपित ओंकार मल गुर्जर निवासी गांव सिरोही चंदवाजी जिला जयपुर ग्रामीण को जयपुर के कुकर खेडा मंडी से डिटेन किया। आरोपी को टीम ने गुरुवार को बालोतरा जिले के सिणधरी थाना पुलिस को सौंप दिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया टीम को सूचना मिली कि बालोतरा जिले के सिणधरी थाने में आबकारी एक्ट में बारह साल से फरार चल रहा इनामी आरोपित ओंकार मल गुर्जर दिल्ली से जयपुर आ रहा है। सूचना पर टीम द्वारा कुकर खेडा मंडी विश्वकर्मा जयपुर से आरोपी को डिटेन किया गया। आरोपी को विश्वकर्मा पुलिस की निगरानी में रख थाना सिणधरी पुलिस को सूचना दी गई। जिसे गुरुवार को थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर 2012 को थाना सिणधरी पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर गुजरात नंबर के एक ट्रक से शराब और बीयर के 1 हजार 300 कार्टून जप्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी बालोतरा द्वारा पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई।

एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व व हेड कांस्टेबल कृष्ण गोपाल व कांस्टेबल श्रवण कुमार की विशेष भूमिका रही। टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार व कुलदीप सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here