जयपुर। एम्प्रेस क्लब की ओर से साइन अप इवेंट्स एवं केजीके रियलिटी के सहयोग से भव्य “लेहरिया फ़ेस्ट” का तीसरा सीज़न का जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसोर्ट में आयोजित किया गया, जिसमें मशहूर अभिनेत्री ये रिश्ता क्या कहलाता है एवं विवाह मूवी फेम लता सबरवाल ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, ये राजस्थान का सबसे बड़ा और अनोखा लहरिया सांस्कृतिक उत्सव रहा जिस कार्यक्रम में करीब 800 महिलाओं ने हिस्सा लिया ।
इंप्रेस क्लब की डायरेक्टर खुशबू शर्मा ने बताया कि लेहरिया फ़ेस्ट सीज़न 3 में इस बार कुछ अलग किया गया, जिनमे बहुत सी राजस्थानी डांस फोम देखने को मिली, इतने बेहतरीन कलाकारों ने प्रस्तुतिया दी जो अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे है, साथ ही फैशन शो का आयोजन वी. एल. सी. सी ब्रांड द्वारा किया गया जिसकी शो स्टॉपर श्वेता मेहता मोदी (मिसेज़ इंडिया विनर), शो डायरेक्टर रेनू रही, कार्यक्रम में जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, मनोज मुद्गल, पवन गोयल (एमडी सफारी ग्रुप), खुशबू शर्मा (डायरेक्टर, एम्प्रेस क्लब), नीता अग्रवाल (एम्प्रेस क्लब), मोहित टेलर (रमा’ज़ कुर्ती और रिसोर्ट), श्याम मसाला, जे. ड्डी. माहेश्वरी, केजीके रियलिटी से राजेश, शैलेश अग्रवाल, स्वास्थ्य भागीदारी नारायणा हॉस्पिटल से बलविंदर वालिया, संदीप छिपा, कमलजीत सिंह, कविश फिल्म फोटोग्राफी, सिम्पली जयपुर मैगज़ीन पार्टनर रही एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
राजस्थान की प्रसिद्ध लोक गायिका मधु भट्ट ने अपने सुरों से राजस्थानी लोक संगीत की महक भिखेरी। एम्प्रेस क्लब से खुशबु शर्मा और नीता अग्रवाल ने बताया कि लहरिया फ़ेस्ट सीजन 3 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति, परंपरा और एकता का संगम है। रंग-बिरंगी प्रदर्शनी, पारंपरिक नृत्य-संगीत, लोक कला और सांस्कृतिक आकर्षण इस उत्सव की खास पहचान रही, साथ ही राजस्थानी वेशभूषा में नन्हे बच्चों ने रैंप वॉक किया।
एम्प्रेस क्लब की ओर से कहा गया है कि “लेहरिया केवल एक परिधान नहीं, बल्कि राजस्थान की रूह है – एकता, संस्कृति और शाश्वत सौंदर्य का प्रतीक। इस फ़ेस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य है परंपरा को पुनर्जीवित करना और महिलाओं को एक ऐसा मंच देना जहाँ वे जुड़ सकें, खुद को व्यक्त कर सकें और उत्सव का आनंद ले सकें।” साथ ही इम्प्रेस क्लब फाउंडेशन की लॉन्चिंग की गयी, जिनमे शिपा, सीमा, पालवी, रिया, चारु, स्मृति, अमृता, काजल ने अपनी भूमिका निभाई। यह उत्सव रंगों, संगीत, उत्साह और सांस्कृतिक गर्व से भरपूर होगा और निश्चित ही जयपुर के त्योहारों की सूची में एक अनूठा आकर्षण साबित होगा ।
साथ ही कार्यक्रम में बेस्ट डांस नेहा अग्रवाल, लेहरिया क्वीन दीपिका सोनी रही, साथ ही शानदार एवं मनमोहक राजस्थानी प्रस्तुतिया जिनमे बाईसा लड़का घना, पधारो महारे देश, तलवारबाजी, काली माता रूप में प्रस्तुतिया दी जिनमे दिवा सिंह राठौर, नेहा शर्मा, आरोही टिकर, जसमीका, श्वेता गोबलानी, अनुकृति, शिवांगी, सीमा राठौर ग्रुप, एवं श्वेता द्वारा कत्थक, भरतनाट्यम, घूमर जैसी प्रतुतिया दी गयी। साथ ही कार्यक्रम का मंच सञ्चालन एंकर प्रीती सक्सेना एवं अप्लाव सक्सेना ने किया सक्सेना ने किया, एवं ट्रांस इवेंट्स सहयोगी रहे।