अभिनेत्री ऋतु चौहान ने एल्बम ‘बर्बाद हो जाएंगे’ के लॉन्च पर मनाया अपना जन्मदिन

0
47
Actress Ritu Chauhan celebrated her birthday at the launch of the album 'Barbaad Ho Jayenge'
Actress Ritu Chauhan celebrated her birthday at the launch of the album 'Barbaad Ho Jayenge'

मुंबई। पिछले दिनों अभिनेत्री ऋतु चौहान का एल्बम बर्बाद हो जाएंगे भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर ऋतु चौहान का परिवार भी उपस्थित रहा जिसकी वजह से ऋतु चौहान काफी उत्साहित थी। जाने माने सिंगर शाहिद माल्या के स्वर में इस एल्बम को डुमरी म्यूजिक चैनल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया जो काफी वायरल हो रहा है। डी के ड्रीम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस एल्बम के डायरेक्टर हैं माही सरताज।

इस अवसर पर अभिनेत्री ऋतु चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मेरा एल्बम बर्बाद हो जाएंगे रिलीज़ हो रहा है, दूसरा ये कि आज मेरा बर्थडे है और तीसरा ये कि इस मौके पर मेरी फैमिली भी साथ है। इस लिहाज से आज मेरा ये दिन मेरे लिए बहुत खास हो गया हैं। ऋतु ने अपने एल्बम के विषय में बताते हुए कहा कि जैसा कि नाम से ही आप समझ सकते हैं “बर्बाद हो जाएंगे” पूरी तरह से इमोशनल सॉन्ग है।

जब आप पूरा गाना देखेंगे तो यक़ीनन आपके आंख से आँसू निकल जाएंगे। ऋतु ने इस अवसर पर यह भी बताया कि बहुत जल्द उसके और भी कई प्रोजेक्ट आने वाले हैं लेकिन अभी उसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं। बता दें कि फिलहाल ऋतु दूरदर्शन पर प्रसारित वसुंधरा में भी नजर आ रही हैं।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here