आपसी कहासुनी के बाद दो दोस्तों ने किया था युवक को आग के हवाले, दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
109

जयपुर। बगरू थाना इलाके में गुरुवार रात दो बदमाशों ने एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि युवक को उसके दोस्तों ने ही आग के हवाले किया था। उनके बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चंदोलपुर बाजना भरतपुर निवासी 19 वर्षीय राकेश गुर्जर पुत्र मोहरसिंह हिम्मतपुरा में एक फार्म हाउस में रहकर परिवार की खेती बाड़ी में मदद करता था। जो गुरुवार रात को रामसिंहपुरा गांव में जेडीए की आवासीय योजना के खाली प्लाटों में वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था। रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद था। विवाद के चलते मनोज और हरिमोहन ने उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और फिर वहां से फरार हो गए। आग में गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मोहर सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके बेटे राकेश को उसके दोस्त मनोज कुमावत और हरिमोहन मीणा गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपने साथ ले गए। आरोपियों ने राकेश से रुपयों की मांग की। सर्दी से बचने के लिए आरोपियों ने अलाव जला रखा था और उसमें लगातार शराब डाल रहे थे। रुपए देने से मना करने पर आरोपियों में कहासुनी हो गई। इस पर दोनों आरोपियों ने राकेश को जलती आग में झोंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले में मनोज कुमावत निवासी नेहरो की ढाणी गुढ़ा बैरसल और हरिमोहन मीणा निवासी गुढा बैरसल मौजमाबाद को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here