जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक शातिर युवक ने झूठ बोलकर युवती को शादी को लिए राजी किया और सगाई होने के बाद ही उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को जब आरोपी के झूठ के बारे में पता चला तो पीड़िता ने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने और प्रेग्रेंट होने पर अबॉर्शन करवाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच कर रहे थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली युवती का आरोप है कि परिजन उसकी शादी के लिए लड़का तलाश रहे थे। मार्च -2025 में आरोपी ने शादी करने का प्रस्ताव भेजा। आरोपी युवक के परिवार वालों ने झूठ बोलकर उन्हे धोखे में रखा और सगाई करवा दी। बताया जा रहा है कि शादी होने के बाद दोनो की आपस में मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। आरोपी ने युवती पर मिलने का दबाव बनाना शुरु कर दिया ।
दबाव में आकर पीड़िता आरोपी से मिलने पहुंची तो उसने पीड़िता के अकेलपन का फायदा उठाया और जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी युवक ने पीड़िता को धोखे बुलाया और उसका गर्भपात करवा दिया। जिसके बाद पीड़िता को आरोपी युवक के झूठ का पता चला। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
परिचित ने युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो
मुहाना थाना इलाके में एक शातिर परिचित ने युवती को मिलने के बहाने बुलाया और अकेलपन का फायदा उठाते हुए जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी परिचित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सांगानेर इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय युवती का आरोप है कि आरोपी से कुछ महीनों पहले ही मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनो एक दूसरे से मोबाइल पर बात करने लग गए। आरोपी ने उसे मिलने के बहाने से बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो उसने मोबाइल में पीड़िता की अश्लील वीडियों दिखाई और वायरल करने की धमकी दी।
जिसके बाद आरोपी आए दिन उसे ब्लैकमेल करने लग गया। रोज-रोज की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और उनके साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।