जयपुर । जयपुर के वैशाली नगर स्थित फिओरि होटल में जयश्री ज्वैलर्स प्रेजेंट्स तिंवार गणगौर रो राजस्थानी कल्चरल कार्यक्रम टीम रमणी द्वारा आयोजित किया गया। जहाँ सभी महिलाओं द्वारा गणगौर पूजन करने के बाद गणगौर की सवारी निकाली गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजपूत जोड़ी ने शिरकत की। आयोजक कविता कंवर, राशिका राठौड़ व सम्राट राठौड़ ने बताया कि गणगौर राजस्थान का मुख्य त्यौहार हैं और टीम रमणी का उद्देश्य ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है जो कला, संस्कृति और त्यौहारों से जुड़े हो। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम व उत्सव न सिर्फ राजस्थान में अपितु पूरे देश में निरन्तर होते रहने चाहिये क्योंकि ये हमारे भारत देश की धरोहर हैं। शो में ओनारिका रॉयल ज्वैलरी द्वारा सबको गोल्ड प्लेटेड रिंग सप्रेम भेंट की गई और ओनरिका रॉयल ज्वैलरी गिफ्ट स्पॉन्सर के तौर पर शामिल हुआ ।