आकाश विजयवर्गीय फाउंडेशन का रक्तदान शिविर का आयोजन

0
256

जयपुर। आकाश विजयवर्गीय फाउंडेशन और जयपुर ग्रीन डेवलपर्स की ओर से सेठी कॉलोनी में रविवार को रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर फाउंडेशन की ओर से कई कार्यक्रम किए गए । समारोह के दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, महा आरती और पौष बड़े का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम संयोजक राजेश सैनी ने बताया- कैंप में शहर के काफी संख्या में युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । जनहित और जरूरतमंद मरीजों के लिए कैंप के माध्यम से 150 यूनिट रक्त एकत्र किए गए। इसके साथ ही शहर के 251 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह को आयोजित करने में माता वैष्णो देवी सेवा कल्याण फाउंडेशन और जवाहर नगर कच्ची बस्ती युवा विकास संघर्ष समिति का भी योगदान रहा।


सैनी ने बताया- अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हो रहा है। ऐसे में छोटी काशी जयपुर में भी हमारी संस्था कई कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पौष-बड़ा और रामप्रसादी की भी व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here