अक्षय पात्र फाउंडेशन की अनूठी सौगात-मनाया स्टाफ सम्मान समारोह

0
384
Akshay Patra Foundation's unique gift-celebrated staff felicitation ceremony
Akshay Patra Foundation's unique gift-celebrated staff felicitation ceremony

जयपुर। नये साल पर अक्षय पात्र फाउंडेशन जयपुर अपने कर्मचारों के लिए अनूठी सौगात लेकर आया| स्टाफ की हौसला अफ़ज़ाई के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे फाउंडेशन के सारे कर्मचारी उपस्थित थे। अक्षय पात्र के जगतपुरा कैंपस में 3 जनवरी को यह स्टाफ सम्मान अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे साल 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बहुत से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गौरतलब है की अक्षय पात्र उत्तर भारत की सबसे बड़ी रसोई है जहाँ रोज़ एक लाख बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है और सरकारी स्कूलों में यह भोजन पहुंचाया जाता है। अक्षय पात्र के स्टाफ सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे सांसद रामचंद्र बोहरा, उन्होंने स्टाफ के 15 कर्मचारियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया।

उन्होंने संस्था एवम कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और इसे एक पुण्य का कार्य बताया और इस के लिए सबको धन्यवाद एवम बधाइयां दी। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सारे कर्मचारी सपरिवार उपस्थित थे तथा बहुत ही उल्लासित थे| कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष राधा प्रिया दास ने कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here