जयपुर। राजस्थान का सबसे बड़ा उच्च शिक्षण संस्थान राजस्थान विश्वविद्यालय अपने 78वें स्थापना दिवस पर एक विशेष समारोह आठ जनवरी को आयोजित कर रहा है। विश्वविद्यालय परिसर के नवीनीकृत मानविकी पीठ सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगें। इस समारोह के
विशिष्ट अतिथि सांसद रामचरण बोहरा एवं विधायक कालीचरण सराफ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा करेंगी। राजस्थान विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
- Advertisement -