अक्षय पात्र कर्मचारियों का अनोखा प्रयास ,सरकारी स्कूलों में किया श्रमदान

0
415
Akshaya Patra employees donated labor in government schools
Akshaya Patra employees donated labor in government schools

जयपुर। अक्षय पात्र फाउंडेशन अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर समय -समय पर श्रमदान कर अनेक सामाजिक कार्य करती रहती है। ऐसा ही अनूठा कार्य अक्षय पात्र के कर्मचारियों करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में सर्दी के मौसम को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक बच्चों के अवकाश घोषित है। ऐसे में संस्था प्रधान ने निर्णय लिया है कि अक्षय पात्र के कर्मचारी अलग-अलग स्कूलों में जाकर सफाई करके श्रमदान करेंगे।

सोमवार को लिए गए निर्णय में अक्षय पात्र के कर्मचारी जयपुर सहित 9 ब्रांचों में सफाई कार्य कर अपना श्रम दान दिया है। जिनमे जयपुर ,जोधपुर ,बांरा,नाथद्वारा,झालावाड,भीलवाड़ा ,बीकानेर , चित्तौडगढ, बीकानेर , जगहों पर सरकारी स्कूलों की सफाई कार्य कर श्रमदान किया ।

संस्था उपाध्यक्ष रघुपति दास ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय पात्र समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझती है और निभाती है। इस सफाई अभियान के दौरान संस्था के लगभग 950 कर्मचारियों ने अलग-अलग सरकारी स्कूलों में श्रमदान किया ।

गौरतलब है कि अक्षय पात्र फाउंडेशन प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत राजस्थान के 3 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले 2 लाख 50 हजार बच्चों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन उपलब्ध करवा रहा है। संस्था के द्वारा भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 950 कर्मचारी काम करते है। जों अपनी कर्तव्यनिष्ठता के साथ संस्था के इस कार्य में अपनी भाग्यदारी निभाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here