परिवार के सभी सदस्य करें हनुमान चालीसा का पाठ: अकिंचन

0
182

जयपुर। सर्व आश्रम फाउंडेशन के तत्वावधान में डी.डी. ग्रुप की ओर से तीन वर्ष तक चलने वाली अष्टोत्तरशत (108) श्री हनुमंत कथाओं की श्रृंखला में 46वीं कथा का शुभारंभ शनिवार को बनीपार्क स्थित श्री राधा दामोदर जी मंदिर में हुआ।

व्यासपीठ से अकिंचन महाराज ने हनुमान चालीसा की चौपाइयों के माध्यम से कथा रस प्रवाहित किया। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई सिद्ध है। इसका नियमित रूप से पठन करना चाहिए। प्रतिदिन परिवार के लोग सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। भक्तों ने गहन श्रद्धा और उत्साह के साथ कथा का श्रवण किया। इस मौके पर भक्तों ने एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

उल्लेखनीय है कि इस श्रृंखला के अंतर्गत कुल 108 श्री हनुमंत कथाएं आयोजित की जा रही हैं। जिसका संपूर्ण आयोजन डी.डी. ग्रुप के ओमप्रकाश शर्मा और सरिता दाधीच) की ओर से कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here