अखिल भारतीय ध्रुवपद नाद-निनाद-विरासत समारोह बुधवार से

0
217
All India Dhrupad Naad-Ninaad-Heritage Festival from Wednesday
All India Dhrupad Naad-Ninaad-Heritage Festival from Wednesday

जयपुर। इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट जयपुर की ओर से 27-28 दिसंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के मिनी ऑडिटोरियम में 29 वें अखिल भारतीय ध्रुवपद नाद-निनाद-विरासत समारोह ध्रुवपद धरोहर का आयोजन किया जा रहा है। आरआईसी उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला की सहभागिता और कला संस्कृति साहित्य एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय समारोह में कलाकार बुधवार शाम पांच बजे से ध्रुवपद गायन की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

ध्रुवपद गायन के लिए देश के ख्याति प्राप्त ध्रुवपद गायक पधार रहे हैं। उनके संगतकार भी देश के शीर्ष पखावज वादकों में से एक हैं। जयपुर के पंडित प्रवीण आर्य, भोपाल के पंडित अखिलेश गुंदेचा, दिल्ली के पंडित राधेश्याम शर्मा और दिल्ली के अभिषेक मिश्रा इनमें शामिल हैं। मंच संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक प्रणय भारद्वाज द्वारा किया जाएगा।

धु्रवपदाचार्य पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग एवं प्रोफ़ेसर डॉक्टर मधु भट्ट तैलंग के संयोजन में हो रहे इस समारोह की शुरुआत ट्रस्ट के 50 बच्चों द्वारा वैदिक गणपति स्तोत्र के सामूहिक गायन के साथ दीप प्रज्ज्वलन से होगी। पखावज पर छवि जोशी संगत करेंगे।

पहले दिन दरभंगा घराने से आने वाले दिल्ली के डॉ. सुमित आनंद पांडे की प्रस्तुति होगी। पखावज पर पंडित राधे श्याम शर्मा संगत करेंगे। वहीं भोपाल के सुविख्यात ध्रुवपद गायक पद्मश्री पंडित उमाकान्त गुंदेचा और आनंद गुंदेचा ध्रुवपद -जुगलबंदी पेश करेंगे। गुंदेचा बंधुओं को ध्रुवपद में नवाचार के लिए जाना जाता है। इनके साथ पंडित अखिलेश गुंदेचा पखावज पर संगत करेंगे।

28 दिसंबर को दिल्ली के प्रख्यात बेला वादक डॉ. पंडित संतोष कुमार नाहर तबले पर दिल्ली के पंडित अभिषेक मिश्रा की संगत के साथ वायलिन वादन करेंगे। दूसरी प्रस्तुति में जयपुर के डागर घराने के सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर स्वर लहरियां बिखेरेंगे। पखावज पर पंडित वीण आर्य की संगत रहेगी। कला जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए ग्रैमी अवार्ड विजेता पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट एवं डॉ. पं. संतोष कुमार नाहर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर एवं पद्मश्री पं. उमा कान्त गुंदेचा को नादब्रह्म मूर्ति सम्मान से नवाजा जाएगा। डॉ. सुमीत आनन्द पांडे को युवा नाद रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ लेखक अनुराग त्रिवेदी को पत्रकारिता में योगदान के लिए शब्द ब्रह्म मूर्ति सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पत्रिका ध्रुवा वाणी के पोस्टर का विमोचन भी होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट, अध्यक्षता डॉ. केएल जैन व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री तिलक गिताई होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here