डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस की सभी तैयारियां पूर्ण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :पुलिस महानिदेशक

0
460

जयपुर। जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इन्फॉर्मेशन सेंटर में पांच से सात जनवरी तक पुलिस महानिदेशक (डीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्र गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी और प्रदेश के सभी पुलिस महानिदेशक (डीजी) मौजूद रहेंगे। जिसके चलते पुलिस मुख्यालय की ओर से कांफ्रेंस की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

पुलिस महानिदेशक राजस्थान यू आर साहू ने बताया कि शुक्रवार से जयपुर में आयोजित डीजीपी-आईजी की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी साहू ने बताया कि हर वर्ष भारत सरकार द्वारा डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन जयपुर में पांच से सात जनवरी तक किया जाना है। इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय गृह विभाग से संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भाग लेंगे।


साहू ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पुलिस एवं आंतरिक सुरक्षा के संबंध में अलग-अलग विषय पर अलग-अलग समय में चर्चा की जाएगी। जहां तक वीवीआइपी और अतिथियों की सुरक्षा का सवाल है, नियम और आदेशों के मुताबिक जो व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था राजस्थान पुलिस को करनी चाहिए, वह सारी व्यवस्थाएं की गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल द्वारा इस कॉन्फ्रेंस के संबंध में दो बार बैठक लेकर राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों को सही तरह से तैयारियों के इंतजाम करने और व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री की निर्देश के अनुसार सभी विभाग कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here