र्स्टास और सनराइर्जस के बीच होगा एएमपीएल फाइनल

0
274
AMPL final will be held between Rajasthan and Sunrisers
AMPL final will be held between Rajasthan and Sunrisers

जयपुर। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में अग्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (एएमपीएल) के सातवें संस्करण का फाइनल र्स्टास और सनराइर्जस के बीच हिट विकेट क्रिकेट ग्राउंड दादू दयाल नगर कल्याणपुरा जयपुर में शनिवार को होने जा रहा है। भगवान दास मंगल ने बताया कि शुक्रवार को दो धमाकेदार सेमीफाइनल मुकाबले देखने को मिले। जिसमें सुभाष नगर सनराइर्जस ने अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स को 10 विकेट्स से हराया।

मैच की प्लेयर ऑफ द मैच सनराइर्जस की साक्षी मोदी रही जिन्होंने बल्लेबाज़ी 26 गेंदों पर 43 रन और गेंदबाज़ी में 3 ओवर में मात्र 7 रन दिये। खेले गए एक मुकाबले में मैच की प्लेयर ऑफ द मैच क्वींस की रेणुका रहीं। टोंक रोड र्स्टास ने मानसरोवर क्वींस को एक रोमांचक मैच में 4 रनो से शिकस्त दी। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच र्स्टास की रूचि रही। जिन्होंने गेंदबाज़ी में मात्र 14 रन दे कर महत्वपूर्ण विकेट लिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here