जयपुर। आमेर थाना इलाके में एक 19 वर्षीय युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित युवती के बयानों के आधार पर आरोपी परिचित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी 19 वर्षीय युवती का आरोप है कुछ समय पहले ही उसकी आरोपी युवक से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी परिचित ने मार्च -2025 में उसे झूठ बोलकर मिलने के लिए कुंडा बुलाया और उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर आरोपी परिचित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद वो उसे आए दिन ब्लैकमेल करने लग गया। रोज-रोज की धमकी से परेशान होकर युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने युवती को थाने ले जाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।