जयपुर। झोटवाडा थाना इलाके में परिचित ने अकेला पाकर बारह वर्षीय एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाने में पीड़िता ने नौ साल बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। झोटवाड़ा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार झोटवाड़ा निवासी बीस वर्षीय एक युवती ने ने मामला दर्ज करवा कर आरोप लगाया है कि परिचित युवक ने नाबालिग होने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। साल-2015-16 में उसकी उम्र बारह वर्षीय थी। नाबालिग होने के दौरान आरोपी परिचित से बातचीत होती रहती थी।
मिलने के बहाने आए आरोपी परिचित ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। नौ साल बीतने के बाद पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।