मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

0
90

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकार जीआरपी थाना पुलिस का होने पर सूचना दी। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हेड कांस्टेबल मुकेश ने बताया कि हादसे में बांदीकुई दौसा के रहने वाले रामेश्वर लाल शर्मा (75) की मौत हो गई। जो ट्रेन से अपने ससुराल जाने के लिए आए था। बांसखो रेलवे स्टेशन पर उतरकर रामेश्वर लाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे था। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आई मालगाड़ी की चपेट में आ गए। ट्रेन से टकराने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन से रन ओवर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर मृतक की पहचान के बाद शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here