जयपुर। चाइनीज मांझे से घायल हो रहे पक्षियों की जान बचाने के लिए निर्मल मन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 13 एवं 14 जनवरी 2026 को नेहरू चौराहा वाटिका रोड सांगानेर में लगाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य चाइनीज मांझे के प्रयोग से घायल मासूम पक्षियों का उपचार कर उनकी जान बचाना है। यह अभियान ट्रस्ट संरक्षक कमलेश शर्मा और अध्यक्ष कैलाश ओझा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहुल सैनी ने बताया कि मकर संक्रांति के दौरान चाइनीज मांझे के कारण बड़ी संख्या में पक्षी घायल हो जाते हैं। जिनमें कई की जान तक चली जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें घायल पक्षियों को प्राथमिक उपचार, दवा और देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी।
फाउंडेशन की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे चाइनीज मांझे का प्रयोग पूर्णतः बंद करें और इस मानवीय अभियान में सहयोग करें। संस्था का संदेश है— “आइये इन बेजुबानों की बचाएं जान”। वहीं आमजन कम से कम एक दिन इस अभियान में समय देकर घायल पक्षियों की जान बचाने में सहयोग करें।



















