ट्रकों में लोड होकर जाने वाले लोहे के सरियो को निकालने वाली संगठित गैंग चढी पुलिस के हत्थे

0
235
An organized gang involved in stealing iron rods loaded in trucks was caught by the police
An organized gang involved in stealing iron rods loaded in trucks was caught by the police

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रको में लोड होकर जाने वाले लोहे के सरियो को पूर्वनियोजित षड्यंत्र व धोखाधड़ी पूर्वक निकालकर उसके वजन की बराबर ही ट्रको मे बने गुप्त केबिन में बजरी भरकर धोखाधडी करने वाली संगठित गैंग के खिलाफ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने धोखाधड़ी पूर्वक लोहे के सरियों से लोड ट्रक में से निकाले गये लोहे के 5 क्विंटल सरियो के कुल 06 बंडलो सहित घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक भी जब्त किया है।

पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पश्चिम अमित ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रको मे लोड होकर जाने वाले लोहे के सरियो को निकालकर उसके वजन की बराबर ही ट्रको मे बने गुप्त केबिन में बजरी भरकर धोखाधडी करने वाली संगठित गैंग के विकास कुमार निवासी खेतड़ी जिला झुंझुनू,पवन निवासी गांव मंडावा जिला झुंझुनू हाल विश्वकर्मा जयपुर,विकास कुमार यादव निवासी बिहार हाल विश्वकर्मा जयपुर,राजेश कुमार निवासी लहरपुर जिला सीतापुर(उत्तर प्रदेश) हाल विश्वकर्मा जयपुर,रोहित कुमार निवासी सकरन जिला सीतापुर(उत्तर प्रदेश) हाल विश्वकर्मा जयपुर और आकाश कुमार निवासी लहरपुर जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश ) हाल विश्वकर्मा जयपुर को गिरफ्तार किया है। शेष वांछित मुख्य आरोपित चेतन खटीक निवासी शाहपुरा व वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि संगठित गैंग के मुख्य आरोपित चेतन खटीक निवासी शाहपुरा ने ट्रक चालक विकास कुमार व अन्य आरोपियों के साथ सुनियोजित तरीके से आपराधिक षड्यंत्र रचकर ट्रक नंबर आरजे 18 जीबी 1878 मे बगरू से लोहे के सरिये भरकर मंगवाता था तथा उक्त सरियो को अपने गोदाम में मुनीम का काम करने वाले सह आरोपित पवन व अन्य आरोपित विकास कुमार यादव, राजेश कुमार, रोहित कुमार व आकाश कुमार से मिलीभगत कर उक्त ट्रक में से लोहे के सरिये निकालकर उसके वजन के बराबर ट्रक के गुप्त विशेष केबिन मे बजरी भर देते है तथा उक्त निकाले गये सरियो को मुख्य आरोपित चेतन खटीक अपने गोदाम मे रखवा लेता था। फिर आवश्यकतानुसार अपनी शाहपुरा स्थित लोहे की दुकान मे यहां से सरिये भरकर मंगवा लेता था व अपनी शाहपुरा स्थित लोहे की दुकान के जरीये माल अन्य लोगो को बेचान कर देता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here