गलता पीठ में आनंदम योग शिविर का आयोजन 10 दिसंबर से

0
347

जयपुर। श्री गलता धाम में आनंदम योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्री गलता पीठाधीश्वर पूज्य अवधेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में पूज्य गुरूजी योगाचार्य ढाकाराम जी की प्रेरणा एवं गलताजी युवराज स्वामी राघवेंद्र जी महाराज के मार्गदर्शन में रविवार 10 दिसंबर को गलतापीठधीश्वर में आनंदम योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग शिविर के प्रचार -प्रसार के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें जन जन सेवक ( मालवीय नगर विधायक ) कालीचरण सराफ ,आशीष सर्राफ से सेवाओं के विस्तार के लिए मुलाकात कर बातचीत की। शिविर की संयोजिका सीए अंजली जैन राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के मुख्य प्रशिक्षक आनंद कृष्ण कोठारी ,समाज सेवी राकेश गर्ग जनसेविका नीता खेतान ( पूर्व पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष वित्त नगर निगम जयपुर ) एवं वरिष्ठ समाजसेविका संतोष फतेहपुरिया (अध्यक्ष महिला मंडल अग्रवाल समाज समिति) जयपुर के गणमान्य लोग शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here