मारपीट के मुकदमे में गवाही नहीं देने से नाराज युवक ने किया परिचित पर जानलेवा हमला

0
104

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में मारपीट के मामले में गवाह नहीं बनने से नाराज एक दोस्त ने अपने ही परिचित पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार की आवास सुन आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले। लेकिन भीड़ आती देख बदमाश मौके से फरार हो गए।

एसआई लेखराज ने बताया कि थाना इलाके में स्थित अग्रसेन नगर निवासी आदित्य (25) का आरोप है कि वो बच्चों को ताइक्वांडो सिखाने का काम करता है। 12 अगस्त की शाम अपने घर पर था। शाम करीब 4 बजे परिचित विशाल माडया उसके घर आया। मेन गेट खोलने की आवाज सुनकर आदित्य बाहर आया, उसे वहां विशाल माडया खड़ा दिखा। बातचीत के बहाने विशाल उसे अपने साथ घर के बाहर रोड पर ले आया।

विशाल के तीन-चार साथी लोहे की रॉड लेकर उसकी तरफ दौड़ते हुए आए। उसके कुछ समझने से पहले ही उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। चीख -पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले ।तभी स्थानीय लोगों की भीड़ को आता देख हमलावर वहां से फरार हो गए। गंभीर हालत में आदित्य को परिजनों ने अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि हड्डियों में अधिक चोट हाने से उसका ऑपरेशन किया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

मारपीट के मामले में गवाह नहीं बनने से था नाराज

पर्चा बयानों में आदित्य ने पुलिस को बताया आरोपी विशाल के परिवार मेंबर को वह ताइक्वांडो सिखाता है। कुछ दिनों पहले वो दोनो बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कुछ अनजान लड़कों से विशाल की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद विशाल ने अनजान लड़कों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। विशाल ने उस मामले उसे आदित्य को गवाही देने के लिए कहा। गवाह बनने से मना करने पर वो नाराज हो गया और उसने जानलेवा हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here