अनिल कपूर-स्टारर फाइटर ने नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड तोड़ा, एनिमल को पीछे छोड़ा

0
321
Anil Kapoor-starrer Fighter breaks records on Netflix, leaves Animal behind
Anil Kapoor-starrer Fighter breaks records on Netflix, leaves Animal behind

मुंबई। मेगास्टार अनिल कपूर इन दिनों बुलंदियों पर हैं। ‘फाइटर’ और ‘एनिमल’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक हिट देने के बाद, सिनेमा आइकन ओटीटी पर भी अपनी सफलता का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘फाइटर’ ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं, और वह भी सही कारणों से। सबसे लंबे समय तक नेटफ्लिक्स पर फर्स्ट स्पॉट पर ट्रेंड करने के बाद, एरियल एक्शन ने ‘एनिमल’ और ‘डनकी’ को पीछे छोड़ दिया है। फाइटर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के 10 दिनों के अंदर 12.4 मिलियन व्यूज हासिल करने वाली सबसे फास्टेस्ट बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

बॉक्स ऑफिस पर भी, ‘फाइटर’ को दुनिया भर में 337 करोड़ रुपये के एस्टिमेटेड कलेक्शन के साथ जबरदस्त रिव्यू मिले। अब, काम के मोर्चे पर, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड विनर फ़िल्म ‘सूबेदार’ की तैयारी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी करेंगे। इस प्रोजेक्ट की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here