जयपुर। जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर में सत्रह दिसम्बर को 63वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमान जी महाराज के साथ आसपास के 61 से अधिक मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। हनुमान जी महाराज सत्रह दिसम्बर की सुबह साढ़े ग्यारह बजे अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाने के साथ ही महाआरती और संत-महंतों का सम्मान होगा। दोपहर साढ़े बारह बजे से सर्वजाति, सभी धर्म के लोग पंगत में बैठ अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे। पंगत प्रसादी रात ग्यारह बजे तक चलेगी।
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के (प्रन्यास) के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि हनुमान जी महाराज के अन्नकूट भोग की महाआरती के बाद दोपहर एक बजे से भक्तों को प्रसादी वितरण शुरू होगा। इसके लिए अलग-अलग 13 खंड बनाए गए हैं। 1 लाख 75 हजार से अधिक भक्त पंगत में बैठक कर अन्नकूट प्रसादी पाएंगे। अन्नकूट में मूंग,चौला,बाजरा,चावल,गडमढ सब्जी, कढ़ी के साथ ही हलवा और भुजिए भी प्रसादी में शामिल होंगे।
समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि पंगत प्रसादी वितरण से पहले लक्ष्मण डूंगरी के खोले में विराजे रामजी, हनुमानजी,अन्नपूर्णा,गायत्री व वैष्णो माता,द्वादश ज्योर्तिलिंग सहित सभी देवालयों में 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। खोले के हनुमान जी के फल-सब्जियों की झांकी,आनंदेश्वर महादेव में विभिन्न फलों की झांकी, सियाराम महाराज के छप्पन भोग की झांकी, गणेश जी के लड्डुओं की झांकी, द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर के भेंट द्वारिका की झांकी, माता अन्नपूर्णा के फूल बंगला की झांकी, गायत्री माता के फूलों की झांकी, माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
इस अन्नकूट महोत्सव में दोपहर एक से रात दस बजे तक भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। भजन गायक भगवान का गुणगान करेंगे। संपूर्ण परिसर की बिजली और फूलों से आकर्षक सजावट की जाएगी। शाम को प्रसिद्ध कलाकार बैंड वादन करेंगे।